सलोन के मिनी स्टेडियम में चल रही क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता
सलोन (रायबरेली) मिनी स्टेडियम सलोन में चल रही क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन
सीनियर बालक 5000 मीटर दौड़ में सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कालेज सलोन के रवी प्रथम, और सुमित दुतीय स्थान पर रहें। सीनियर बालिका 5000 मीटर दौड़ में जी आई सी डीह की अंजली प्रथम, यहीं की चांदनी दुतीय रहीं।
सीनियर बालक ऊंची कूद में शिव विद्या मन्दिर के रंजीत प्रथम, कान्ह शिक्षा निकेतन के राजकुमार दुतीय। जूनियर बालिका भाला फेंक में जी जी आई सी डीह की रोशनी प्रथम, शिव विद्या मन्दिर की रूबी बानो दुतीय। जूनियर बालिका 500 मीटर दौड़ में कान्ह शिक्षा निकेतन की खुशी प्रथम, सर्वोदयविद्या पीठ सलोन की शिवानी वर्मा दुतीय। सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़ में जी आई सी डीह के बब्लू प्रथम, कान्ह शिक्षा निकेतन शिवांशू पटेल दुतीय। सीनियर बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में कान्ह शिक्षा निकेतन अंतिमा प्रथम, सकीबा दुतीय। सीनियर बालिका ऊंची कूद में शिव विद्या मन्दिर की आंचल प्रथम, सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कालेज सालोन की वन्दना दुतीय रहें। विजयी प्रतिभागियों को सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार भारती ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा की ये प्रतिभागी जिले और प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं की प्रैक्टिस करें। ताकि वहां भी विजयी हो कर अपने अपने छेत्र और अपनी विद्यालय के नाम रोशन करें। जो प्रतिभागी पीछे रहे वह हताश न हो और अगली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और अधिक मेहनत करें। कार्यक्रम का संचालन नागरिक शास्त्र प्रवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिताओं का संचालन खेल शिक्षक दिवाकर पांडेय ने किया। सफल आयोजन के लिए मिथलेश वर्मा,राम निहोर सरोज,विनोद मिश्रा, धर्मपाल सरोज, उमेश सिंह, राजेश यादव, जगराम सरोज, आदर्श सिंह रोहित सोनकर प्रवीण मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी, संदीप पटेल, इमरान खान, भानु प्रताप सिंह, इन्द्र कुमार त्रिपाठी,
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT