
CRS NEWS रायबरेली: लखनऊ: माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में खेल गतिविधियों के विकास और विस्तार पर प्रकाश डाला, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में तेजी से बढ़ी हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’, और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों के कारण देश के युवा वर्ग में खेल के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक सशक्तिकरण का भी माध्यम हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा और आपसी भाईचारा भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से वकीलों के बीच भी खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा और उनके मानसिक तनाव को कम करने में सहायता मिलेगी।
देश भर से वकीलों की विभिन्न टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जो आगामी दिनों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। यह टूर्नामेंट न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का मंच है, बल्कि वकील समुदाय के सदस्यों को एक साथ आने का अवसर भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

CORRESPONDENT