नगर विकास के बाद पानी को तरसते तिलहर नगरवासी!
CRS तिलहर-शाहजहाँपुर-लगभग एक वर्ष पहले तक नगर की जल सप्लाई छुटपुट खराबी के बाद भी काफी बेहतरीन रही!लेकिन जब से हर घर जल योजना के अन्तर्गत जल निग़म ने नगर भर में पानी की नई लाईने बिछाने का ठेका लेकर काम शुरु किया तब से अब तक नगरवासी शुद्ध जल पीने के लिए तरस से गए हैं!
बात यूँ ही नही! नगर के 25 वार्डो की गलियाँ मुख्य बाजारो के रोड, पानी की नई लाईन बिछाने के नाम पर खुदे पड़े हैं! मिट्टी व धूल उड़ने से पावन पर्व दीपावली के बाजार की रौनक जैसे उड़ गई! वहीं जल निग़म द्वारा नगर भर में पानी सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाईप लाईने, एक फुट भी गहरी न होने के कारण दिन भर मे कई जगह चटक और टूट कर सप्लाई बांधित कर रही हैं!
सूत्र बताते हैं कि एक ओर तो अधिशासी अधिकारी नगर में विकास कार्य कराने के नाम पर दबंगई करती नज़र आती हैं तो वहीं उधर जल निग़म पालिका प्रशासन को अगले निर्देश तक नगर की जल सप्लाई बंद रखने के आदेश दे डाले! 19/1024 में सुबह 8 बजे जल सप्लाई बंद कराई गई, जलनिग़म के डर से जिसे देर शाम 7 बजे तक नही खोला गया! ऐसे में हर माह पालिका प्रशासन को वाटर टेक्स के रूप में 50 रुपये अदा करने के बाद भी पानी को नगरवासी तरस रहे हैं!