*विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को लील गया ग्रामीणों की आहट पाकर मृत हुए नीलगाय के बच्चे को छोड़कर हुआ ग़ायब* ।
एक विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निवाला बनाते देखा गया है। मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के छोटे मियां के पुरवा कन्हाई गांव का बताया जा रहा है यहाँ घनी झाड़ियों के बीच ग्रामीणों को सरसराहट की आवाज़ सुनाई दी तभी लोग उधर गए और वह लोग वहां पहुंचे तो आवाक रह गए। देखा यहाँ एक विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निगलने से पहले उसे अपने शरीर से कस रहा था। तभी ग्रामीणों की आहट पाकर मृत हो चुके नीलगाय के बच्चे को छोड़कर वापस भागकर बिल में घुस गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो वन विभाग भी सक्रिय हो गया। क्षेत्रीय फ़ारेस्टर दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि एक टीम मौके पर रवाना की गई थी लेकिन उसका रेसक्यू नहीं किया जा सका क्योंकि मानव आहट से डरकर अजगर वापस बिल में घुस गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT