रायबरेली भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव मे सड़क किनारे हिरन का शव मिलने से हडकंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणो ने सड़क के किनारे हिरन का शव देखा। देखते ही देखते कुछ ही देर मे ग्रामीणो का भारी जमावडा लग गया। ग्रामीणो ने हिरन के पैर मे रस्सी बधाई होने से हिरन को मारे जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT