CRS यू पी के कौशांबी जिले में लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर फारुख नाम के शख्स ने पहले रेप किया। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लड़की के परिवार वालों से पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। इस दौरान लोकलाज के भय से परिवार वाले खामोश रहे। जब उन्होंने अपनी लड़की की शादी कर दी तो आरोपी फारुख ने फिर से उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़की के परिजनों का आरोप है कि फारुख ने उनसे पांच लाख रुपये कैश और सोने के आभूषण की डिमांड की है। डिमांड पूरी नही करने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब परिवार वालो ने उसकी यह मांग नही पूरी की तो उसने लड़की का अश्लील वीडियो उसके पति और कुछ रिस्तेदारो के व्हाट्सएप्प पर भेज दिया। जिससे पीड़ित लड़की का रिश्ता टूट गया। पीड़ित लड़की का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद परिवार वाले बेहद परेशान है। पीड़ित लड़की और उसके भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए आरोपी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित लड़की की फरियाद का वीडियो सामने आया तो स्थानीय पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस अधिकारी मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है। मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार से संपर्क कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हर पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
BUREAU CHIEF