तिलहर/शाहजहाँपुर-4 नवम्बर शाम लगभग चार बजे की घटना, बख्तियार पुर के राजबीर नामक किसान से 82000 हजार रुपये की लूट, हालांकि काफी हद तक सीसीटीवी में कैद हो गई है! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तिलहर पुलिस ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया!
तिलहर नगर में अपराध एक बार फिर तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे लेकिन पुलिस इन्हे गंभीरता से न लेकर कुछ नही होने की बात कर तमंचा पकड़ने में शेखी दिखाती नज़र आ रही है! जिले में ईमानदार पुलिस अधिक्षक के होने के बाद तिलहर की लापरवाही जगजाहिर है!
पीड़ित राजबीर ने बताया, गांव से ई-रिक्शा कर वो नवीन मंडी में धान, बाजरा लाया और बेच कर उसी रिक्शे से बाजार पोटरगंज चोकर लेने गया! वहाँ दुकान बंद होने पर, रिक्शा पर राधाटाकीज के सामने आटा चक्की पर चोकर खरीदने गया परन्तु इससे पहले BOB के पास से एक सबारी रिक्शा पर बैठ गई थी!
आटा चक्की पर रिक्शा रुका और बैठी उसी सबारी ने 82000 रु० छीन कर रिक्शा का आगे एक दूसरा युवक मोटरसाईकिल पर सबार खड़ा जिस वो युवक बैठा और मोटर साईकिल तेजी से दौड पड़ी! रिक्शा उतर कर काफी दूर पीछा किया परन्तु पकड़ने में कामयाब नही हो सका! आटा चक्की पर लगे cctv में घटना कैद हो गई!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने cctv चेक कर मौके पर मौजूद ई-रिक्शा को फिलहाल हिरासत में ले लिया है! खबर लिखे जाने तक फिलहाल SI सुखपाल ने बताया कि रिक्शा चालक से ही फिलहाल पूंछतांछ चल रही क्यूंकि उक्त ई-रिक्शा, पीड़ित के गांव का है जो पीड़ित उसके गांव से ही लेकर आया था!
फोटो परिचय-cctv में घटना देखती पुलिस!