सरकारी अभिलेख फाड़ने के बाद भी भूमाफियाओं पर नही दर्ज हो सकी रिपोर्ट!
चकरोड पैमाईश मामले में चीनीमिल जीएम व सीसीओ को भी जान से मारने की धमकी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तहसील क्षेत्र के गांव खिरिया सकटू से एक ऐसा ही मामला आज डीएम के समक्ष पेश किया गया जिसमें दबंग भूमाफियाओं के आगे पूरी तरह प्रशासन नतमस्तक नज़र आया!
गांव स्थित एक चकरोड पैमाईश मामले में खंडसारी पुत्र कृष्ण गोपाल, अभय मिश्रा(रामजी)पुत्र सत्यनारायण, छुट्टन पुत्र खंडसारी सर्वनिवासीगंण खिरिया सकटू ने 11दिसंबर 2024 को राजस्व टीम द्वारा चकरोड पैमाईश किए जाने पर हमलाबर हो गए! उक्त दबंग भूमाफियाओं ने पैमाईश कर रही राजस्व टीम पर हमलाबर हो सरकारी अभिलेख भी फाड़ कर फेक दिए!
जनहित में चकरोड पैमाईश न हो पाने से ग्रामवासियों को कठिनाई का सामना तो करना ही पड़ रहा हैं लेकिन वहीं दबंग भूमाफियाँ गांव के पंचायत भवन भी अबैध कब्जा ही किए नही बैठे हैं बल्कि पूर्व में 2 दिसंबर 2024 को उक्त लोगो ने दि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक तथा गन्ना विकास अधिकारी पर गन्ने से भरी टैक्टर ट्रॉली चढ़ाते हुए जान से मारने का प्रयास किया जो समाचार अखबारो की सुर्खियाँ बना परन्तु इतना सब होने के बाद भी उक्त दबंगो पर आज तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी!
एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार ग्राम खिरिया सकटू नि० कुलदेश मिश्रा ने आज तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष खड़े हो कर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ उक्त दबंग भूमाफियाओं के सारे कारनामो से अवगत कराते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है!