चर्चित कब्रिस्तान/भूमि/गेट विवाद में समझौता कराने को अब तीसरी पार्टी ने दी दस्तक़!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-भूमि गाटा 58/1 रक़बा 0.2430 हे०, 32 साल बाद ग्राम मौजा मौजमपुर, एक बार फिर विवादित करने में भूमाफियाँ एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए बार बार झूठे प्रार्थना पत्र देकर जहाँ प्रशासन की नाक़ में दम किए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर कब्रिस्तान से सटे दुसरे गाटा जिसका स्वामी अन्य है में, जबरन गेट लगाने की हठधर्मी पर लगे हैं!
कब्रिस्तान की आड़ लेकर अपना निजि स्वार्थ पूरा करने में नगर के भूमाफियाओं ने उक्त गाटा भूमि को एक बार फिर विगत कई माह से विवादित कर रखा है जिसमें उन्हे स्थानीय प्रशासन से कई बार कड़ी फटकार का सामना करना पड़ गया परन्तु हठधर्मी व जबरन दबंगई के चलते अब इस मामले में पंचायत कराने एक नया ग्रुप भी सामने आया है!
विवाद निपटाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने में तीसरी पार्टी के रूप में डॉ० फिरोज़ अहमद (सदर जामा मस्जिद मौजमपुर), उम्मीद अली अंसारी, मिद्दन शाह, सरबर अली अंसारी,रेहान अंसारी ने सयुक्त रूप से तिलहर एस० डी० एम० को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसे एसडीएम ने स्वीकार कर लिया!
सूत्रो की माने तो असल में जिस कब्रिस्तान और उससे सटे गाटा भूमि को विवाद बनाया जा रहा है, उससे किसी भी तरह का कोई मतलब न तो बक्फ का है और न ही विवादियों का बल्कि विवादिए अपनी निजि स्वार्थ पूरा करने में भूमाफिया बने हुए हैं!
बताया जाता है कि कब्रिस्तान का विवाद करने वाले भूमाफियाओं द्वारा बीते लगभग पांच माह पूर्व, अपने खेतो से सटे सरकारी तालाब को भी अबैध कब्जे की नियत से लगभग 4 लाख रुपये खर्च कर पाट लिया गया था, लेकिन जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली तो तत्काल तालाब को खाली करा कर भूमाफियाओं से अबैध कब्जा मुक्त कराया गया!