CRS NEWS रायबरेली: करहल, 07 नवंबर 2024 मैनपुरी की सांसद और समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे समाज में नफरत और भेदभाव की राजनीति करने वाला बताया। करहल में पार्टी प्रत्याशी श्री तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने और भड़काने का कार्य कर रही है और अपने 10 साल के केंद्र और 8 साल के प्रदेश के शासनकाल में भाजपा ने हर वर्ग को निराश किया है।
सभा के दौरान डिंपल यादव ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। किसानों को डीएपी और अन्य खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनके भविष्य को लेकर असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
डिंपल यादव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने पीडीए का हक छीन लिया है और अब पीडीए के लोग भाजपा के धोखे को समझ चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि करहल में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ सभी वर्ग एकजुट होकर उसे हराने का काम करेंगे।
सभा में बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री आदित्य यादव ने भी जनसमूह को संबोधित किया और समाजवादी प्रत्याशी श्री तेज प्रताप यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। आदित्य यादव ने कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है और इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती से समर्थन मिलेगा।
CORRESPONDENT
RAEBARELI