अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सबार की मौके पर मौत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-हाईवे 24/30 स्थित तिलहर पॉवर हाऊस के सामने आज फिर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाईकिल सबार की मौके पर मौत हो गई! इससे पूर्व बुध को भी यथास्थान पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था!
बताया गया कि संजीव पुत्र राम नरेश ग्राम छिकड़ापुर थाना कटरा निवासी अपनी मोटर साईकिल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते उसकी बाईक की चैन टूट गई थी! चैन टूटने पर उसने भाई को बुला बाईक को टुकटुक रिक्शा पर लाद दिया और एक अन्य बाईक से घर के लिए चल दिया!
तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे संजीव(35) की मौके पर ही मौत हो गई! 112 की सूचना से पूर्व एंबुलेंस द्वारा संजीव को CHC तिलहर लाया गया जहाँ उसके परिजन पहुंचने पर चीत्कार मच गया! भाई व पिता राम नरेश का रो रो कर बुरा हाल है!
बताते चले कि तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के सामने इस सप्ताह लगभग छोटे बड़े आधा दर्जन एक्सीडेंट हो चुके हैं क्यूंकि वाईपास तिराहा और पॉवर पर विद्युत विद्युत भोगताओं के आने जाने से भीड़भाड़ रहती है परन्तु स्थानीय प्रशासन/जिला प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी इस जगह के हाईवे को आमजन के लि सुरक्षित नही कर पा रहा है और न ही पुलिस हाईवे पर भीड़ रोकने का बंदेबस्त कर पा रही है!