CRS Gonda : स्कॉर्पियो में सवार होकर चलते थे लुटेरे, पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली। उत्तर प्रदेश के गोंडा नगर पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम की 4 शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस के गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों से कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र के कटहा घाट में गश्त कर रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से बदमाश अभिनव सिंह उर्फ रौनक घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश को पुलिस अभिरक्षा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोंडा नगर पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए बदमाशों से कई घटनाओं का खुलासा हो जाएगा।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि थाना कोतवाली नगर पुलिस, देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के कटहा घाट में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश अभिनव सिंह आत्मरक्षा में पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली में घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बदमाशों से बरामदगी:एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, 25 हजार 500 रुपए नगद, अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाशों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है, बदमाशों ने स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ किया है। बदमाशों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
आपराधिक इतिहास: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि चारों बदमाशों में अभिनव सिंह के खिलाफ पूर्व में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। तीन अन्य बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। चारों बदमाशों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पुलिस में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Report by- अहमद नवाज़