तिलहर कोतवाली की पीस मीटिंग में पुलिस सम्पन्नता देख कर बुलाती है, सभ्रांतता देख कर नही!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-कोतवाली वॉट्सअप ग्रुप से कई अहम नम्बर कोतवाल महोदय ने किसी कथित दबाव में पूरी तरह डिलीट ही नही कर दिए बल्कि यदा कदा कोतवाली पहुंचने पर वेव उन्हे पहचानते तक नही बात करना तो दूर की बात है! स्वयं को मित्र पुलिस की पदवी से अविभूत रखने वाली तिलहर पुलिस की किताब में सभ्रांत व्यक्ति का अर्थ क्या है यह समझना मुश्किल है! हर कोई चाय समोसे का मौहताज़ यह तो पूरी तरह नाुमकिन है! कोतवाली की पीस मीटिंग में तिलहर पुलिस सम्पन्नता देख कर बुलाती है, सभ्रांतता देख कर नही!
तिलहर कोतवाल पीस मीटिंग आखिर क्यूं करते हैं किस लिए करते हैं यह समझना इस लिए भी मुश्किल है पीस मीटिंग यानि शांति सभा का आयोजन, लेकिन कोतवाली क्षेत्र से जहाँ इस सभा में ग्राम प्रधानो का होना जरुरी है तो वहीं मुख्यालय यानि तिलहर से सभ्रांत व्यक्तियों सूचि से हर वो नाम काट दिया गया जिनका तिलहर नगर में अनेको बार शांति स्थापना कायम कराने में अहम योगदान रहा और अब शांति वार्ता में न बुलाए जाने से भी नगर में शांति व्यवस्था में आज भी वे निरंतर अपना काम कर रहे हैं!
