भख्सी तिराहे पर अन्डरपास की और पावर हाऊस के सामने ब्रेकर की कांग्रेसियों ने मांग की!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तिलहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भख्सी तिराहा व पावर हाऊस के सामने, आए दिन हो रही दुर्घटना रोकने के लिए भख्सी तिराहे पर अंडरपास तथा पावर हाऊस के सामने टेबल टाईप ब्रेकर बनवाए जाने के लिए उ० प्र० कांग्रेस की माईनॉरिटी विभाग के प्रदेश सचिव प्रो० डॉ० जाने आलम के नेतृत्व में आज दर्जनो कांग्रेसियों व आम नागरिको ने एसडीएम को ज्ञापन दिया! प्रशासन को ज्ञापन भख्सी तिराहे पर ही बुला कर दिया गया!
कांग्रेसजनो व आम नागरिको ने मांग करते हुए ज्ञापन में अवगत कराया है कि नेशनल हाईवे पर हर समय यातायात से भारी भीड़ रहती है और जाम व दुर्घटना की स्थिति उस समय और बढ़ने की संभावना बनी रहती है जब नगर के स्कूलो की छुट्टी के बाद स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में दोदराज पर व आस पास ग्रामीण क्षेत्रो में अपने घर पहुंचने की जल्दी में सड़क पार कर रहे होते हैं!
भख्सी तिराहा स्थित बस स्टाप के कारण बड़ी संख्या में ई-रिक्शा भी मौजूद रहते हैं वहीं नगर भर के बिजली उपभोगता पावर हाऊस अपने काम से आने जाने में सड़क पार करते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाए होती है! हाल मे़ बीते सप्ताह में उक्त स्थानो से नगर में सीएचसी दर्जनभर से अधिक घायले के एंबूलेंस द्वारा लाया गया जिसमें गंभीर रूप से घायलो के जिला अस्पताल रेपर करना पड़ा! यह सब आए दिन की बात बन चुकी है!
आमजन की सुरक्षा में, ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनो ने प्रशासन को बताया कि जिस तरह से नगरिया मोड़ नेशनल हाई पर ब्रेकर बनाए गए है ठीक उसी पावर हाऊस के सामने में ब्रेकर बनाए जाए तथा भक्सी तिराहे पर एक अन्डरपास बनवाए जाने की कृपा करें! फिरोज, नदीम, संजय, अजय पाठक, राम सिंह, अंशु शर्मा, शमीम खाँ, चाँद अंसारी, डॉ० अनीस आदि सहित दर्जनो लोग शामिल रहे!
