करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौके पर मौत, मौके पर पुलिस व अधिकारी पहुंचे!
CRS शाहजहांपुर-जनपद के भवालखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत चौडेरा लालबाग रौसरकोठी स्थित सुभाष कुमार गौतम पुत्र नत्थूलाल उम्र 35 वर्ष अपने घर में लगे नल की सरिया निकाल रहा था तभी घर के ऊपर से निकली 11000 वोल्टेज की लाइन में सरिया छू जाने से मौके पर दर्द नाक मौत हो गई!
मृतक सुभाष कुमार गौतम के घर वालों ने बताया कि अपने मकान के ऊपर से 11000 वोल्टेज की लाइन हटवाने के लिए कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई! पूर्व में भी एक युवक इसी लाइन की चपेट में आकर जल कर गंभीर घायल हो गया था! ग्रामीणों ने कई बार लिखित व मौखिक शिकायत भी की थी!
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि वहीं परिवार में इस दर्दनाक हादशे ने कोहराम मचा दिया! आसपास के लोगो ने बताया लाइन हटवाने के लिए बिजली विभाग के कथित कर्मचारी मोटी रकम की मांग करते हैं जिसे वहाँ के निवासी पूरा करने में असमर्थ हैं!