निजामगंज मुख्य मार्ग न बनने पर जनसुनवाई के दौरान ADM से की शिकायत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-साल भर से अधूरी पड़ी निजामगंज की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए नगर पालिका में जनसुनवाई के दौरान शिकायत की गई!
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर विकास से सम्बन्धित आज पहली जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका परिसर में रूप ADM ने! इस दौरान अनुज यादव व कामरान अंसारी पालिका पहुंच कर साल भर से अधूरे पड़े निजामगंज सड़क कार्य की शिकायत की!
जनहित में सयुक्त रूप से शिकायत में बताया कि नगर के दक्षिणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाको से चीनी मिल के लिए जहाँ गन्ने की आवक शुरु हो चुकी है तो वहीं विगत साल भर से आमजनजन का उक्त सड़क से निकला दुश्वार है! पालिका प्रशासन उस ओर रत्तीभर ध्यान नही देता शिकायत करने पर कभी पानी की तो कभी गैस लाईन बिछाने की आड़ लेकर टालमटोर करता आ रहा है!
ADM ने शिकायत पर गंभीरता से विचार करते हुए अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा से जबाब तलब करते हुए सात दिनो के अन्दर उक्त सड़क का अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश देते हुए दोनो शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया!
