बेन्डिंग जोन पर माफिया राज, और गरीब रेहड़ी पटरी बालो के कट रहे हैं चालान!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-निवृतमान अधिशासी अधिकारी द्वारा तिलहर नगर में चिन्हित किए गए बेन्डिंग जोन, पर जहाँ माफियाओं के अबैध कब्जे हो गए तो वहीं सड़को पर रेहड़ी पे फल सब्जी लगाए अस्थाई तौर पर गरीब अतिक्रमणकारियों के पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा हर माह चालान काट कर मोटी रक़म की बसूली की जा रही है!
बताया जा रहा है कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा निवृतमान ईओ ने तिलहर नगर के रेहड़ी पटरी बाजार को संतुलित करने तथा पालिका का आय स्रोत बढ़ाने की गरज से बिरियागंज स्थित स्टेट बैंक के पास, स्टेशन रोड पर राधा टाकीज़ के सामने, वाईपास चौराहे स्थित तथा कोतवाली रोड व अस्पताल रोड अनेको स्थान बेन्डिंग और नॉन बेनडिंग जोन के रूप में चिन्हित कर लोहे के वोर्ड लगवाए जो उनके तिलहर से जाने के कुछ माह बाद ही पूरी तरह नदारद ही नही हुए बल्कि बेन्डिंग जोने पर भरपूर अतिक्रमण हो गया!