Report- CRS रायबरेली 30 मार्च, 2022 भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा दाखिल करने की अन्तिम तिथि 09 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है। प्रत्याशियों द्वारा विधिक रीति के अनुसार व्यय लेखा दाखिल कराने तथा मतदान एवं मतगणना दिवस के व्यय प्रस्तुत करने हेतु विगत 25 एवं 26 मार्च को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कतिपय प्रत्याशियों ने उक्त प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी/ अभिकर्ता जो उक्त प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग नही कर पाये हैं को निर्वाचन में किये गये व्यय तथा मतगणना दिवस पर किये गये समस्त व्ययों को प्रस्तुत करने एवं निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किये जाने के लिए 02 अप्रैल को पूर्वान्ह 11ः00 से अपरान्ह 05ः00 बजे तक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं हेतु लेखा समाधान/न्यूनोक्ति समाधान (छाया प्रेषण रजिस्टर एवं प्रत्याशी व्यय रजिस्टर में भिन्नता की स्थिति) बैठक का आयोजन 04 अप्रैल को बचत भवन सभागार में पूर्वाहन 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक आयोजित किया गया है। सभी प्रत्याशी एवं अभिकर्ता 09 अप्रैल 2022 तक अन्तिम रूप से अपना व्यय लेखा दाखिल करा दें। अतः 02 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण सत्र एवं 04 अप्रैल को लेखा समाधान बैठक में निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा दाखिल करना सुनिश्चित करें।