जलालुद्दीन सिद्दीकी संरक्षक, निर्मल मिश्रा को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी! अमरदीप शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शोभित मिश्रा महामंत्री मनोनीत किए गए!
CRS शाहजहाँपुर-आल इन्डियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन, का विस्तार जिले में लगातार जारी है! जनपद के ब्लाक थाना कांट क्षेत्र में एप्जा ने विस्तार करते हुए आज ब्लाक कमेटी का गठन किया! क्षेत्र के अनमोल रेस्टोरेंट में एप्जा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानी इकाई का गठन किया !
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष ललित तिवारी उर्फ बब्लू जिला महामंत्री विशुन दयाल कनौजिया, जिला सचिव रिजवान खां, तहसील सदर मीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा की उपस्थिति में सर्व सम्मति से एप्जा की कांट ब्लाक इकाई का गठन किया गया!
कार्यक्रम में कांट व कुर्रिया कला क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय पत्रकार जलालुद्दीन सिद्दीकी(दैनिक जागरण) को संरक्षक कुर्रिया कला क्षेत्र रिपोर्टर निर्मल मिश्रा(अमर उजाला) को ब्लॉक अध्यक्ष, अमरदीप शुक्ला (राष्ट्रीय सहारा) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंयक दीक्षित (स्वतंत्र भारत), शाहनूर खाँ (अमर उजाला) उपाध्यक्ष, शोभित मिश्रा (हिन्दुस्तान) को महामंत्री,कुर्रिया कला क्षेत्र के धीरज शुक्ला एवं सौरव शुक्ला को महासचिव मनोनीत किया गया! जबकि अभय सिंह एवं इमरान को सचिन की जिम्मेदारी सौंपी गई!