सेफ्टीबेल्ट बिना हेल्मेट, कंट्रेक्शन कार्य, तिलहर में दे रहे हैं मौत को दावत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-दशको पुरानी पेयजलापूर्ती की खराब लाईने बदलने के साथ ही जलनिग़म द्वारा नगर भर में पानी की लाईने विछाने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है ! लेकिन जल निग़म द्वारा नगर में जहाँ भी काम चल रहा है, वहाँ उसका मानक, पूरी तरह ताक पर रख कर जहाँ काम में तेजी दिखाई जा रही है तो वहीं बिना हेल्मेट और बिना सेफ्टीबेल्ट के लेबर से काम कराते हुए, लेबर के जीवन से भी जम कर खिलवाड़ हो रहा है!
नगर पालिका वोर्ड के आपसी मतभेदो के बाद भी तिलहर नगर इस समय विकास के पथ पर जैसे पंख लगे उड़ान पर है! इतने बड़े पैमाने पर तिलहर का चल रहा विकास एक इतिहास बनाने में लगा है! नगर भर में पेयजल की समस्या खत्म करने के लिए पानी की नई लाईने ही नही बिछाई जा रही बल्कि नगर में आधा दर्जन से अधिक पानी का स्टॉक रखने के लिए बड़े और गगनचुंभी ओबर हैड टैंको क निर्माण चल रहा है!
ठेका पद्दति पर रहे ओबरहैड टैंको के निर्माण कार्य में लगी लेबर के पास न तो कोई ड्रेस और न ही कोई सेप्टीबेल्ट नज़र आती है जो गगनचुंबी वाटर टैंक निर्माण में जमीन से कई फिट ऊप लकड़ी व लोहे के बने पाट पर काम कर रहे हैं! बिना सुरक्षा मामको के लेबर से काम कराना, उनके जीवन से खिलवाड़ खुलेआम होता नज़र आ रहा है लेकिन लगातार सर्वे के बाद भी अधिकारी पूरी तरह मौन हैं!