बाईको की भिड़ंत में तीन गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर!
CRS तिलहर शाहजहांपुर-रविवार शाम को दो बाईकों की आपस में टक्कर होने पर तीन लोग घायल बही लोगों की सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस सेवा ने मौके पर पहुंचकर घायलों के लिए उपचार को सीएचसी में भर्ती कराया!डॉक्टर ने उपचार के दौरान घायल अवस्था में घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!
जनपद बरेली थाना इज्जत नगर गांव अढुपुर निवासी मुकेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव उम्र करीब 25 वर्षीय ने बताया वह बाइक से बारात जा रहे थे, तभी हाईवे स्थित गांव फिरोजपुर के सामने थाना नगरिया निवासी धर्मेंद्र अपने बेटे ओमेंद्र के साथ बाइक से आ रहे थे! दोनों बाईकों की आपस में टक्कर होने पर बाइक चालक मुकेश यादव और दूसरी बाइक चालक धर्मेंद्र और बाइक सवार ओमेंद्र सहित तीनों लोग घायल हो गए!
सूचना पर डायल 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया! डॉक्टर ने उपचार के दौरान घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया! वही बाइक चालक मुकेश का पैर फैक्चर हो गया हालत गंभीर बताई जा रही!