जाम लगाते रेहड़ी पटरी वालो को कोतवाल ने सड़क से हटवाया!अगली बार लगी मिलने पर सख्त कार्यवाही की करने चेतावनी दी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-जाम की समस्या से झूझती नगर की सड़को पर अतिक्रमण कर रहे रेहड़ी पटरी वालो को पुलिस ने खदेड़ कर हटाया! अगली वार सड़को पर आड़ी तिरछी रेहड़ियाँ लगी मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी!
नगर की सड़को पर रेहड़ी पटरी से उत्पन्न हो रही जाम की समस्या के चलते लगातार शिकायत मिलने पर, सड़को पर कोतवाल राकेश कुमार ने पुलिस बल के भ्रमण किया! भ्रमण के दौरान कोतवाली से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर बाजार बिरियागंज की हालत देख कर कोतवाल काफी गुस्से में दिखे!
इस बीच फुवाँरे को पूरी तरह घेर कर खड़े दर्जनो ई-रिक्शा मौके से भाग खड़े हुए! वहीं कोतवाल ने सख्ती के साथ सड़क जाम लगाए खड़ी फ्रूट व सब्जी की रेहड़ियों को तत्काल हटवाया तथा साथ ही उन्हे चेतावनी दी कि दुबारा यहाँ लगा कर जाम की समस्या उत्पन्न होती दिखी तो चालान काटने के साथ सामान भी जब्त कर लिया जाएगा!