नारकोटिक्स की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित!
CRS शाहजहाँपुर-कलेक्ट्रेड सभागार में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत नारकोटिक्स की जिला स्तरीय समिति की बैठक, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई! उन्होने अबैध नारकोटिक्स पदार्थ, ड्रग्स तथा शराब आदि पर बिक्री व अबैध निर्माण पर रोक लागने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये!
इस दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों में युवा पीढ़ी को नशे की लत नहीं लगने हेतु हर संभव प्रयास किया जाने तथा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाने के निर्देश दिए! साथ ही विद्यालयों के 100 मीटर के दायरें में गुटखा, सिगरेट सहित आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जाने के भी सख्त निर्देश दिए!
उन्होने मेडिकल स्टोर पर भी कोई प्रतिबंधित दवाई ना बिकने पाए इसके लिए सभी मेडिकल स्टोर पर नियमित निरीक्षण हेतु संबंधित को निर्देशित करने को कहा! इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें!