बच्चों के विवाद में युवक को पीटा
ऊंचाहार (रायबरेली)। बच्चे के साथ हुए मामूली विवाद को लेकर उसके पिता को मारपीट करके घायल कर दिया गया है । पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैया हसन का है । गांव के इफ्तखार खान का कहना है कि उनके बेटे से गांव के कुछ लोगों से मामूली विवाद हुआ था । जिसमे उनके बेटे ने अरोपितो की बाइक में खरोच दिया था । इस मामले में पीड़ित ने बाइक बनवाने का वादा किया था । आरोप है कि इसी बात को लेकर रविवार को कई लोग लोगों ने उसे पीट दिया है । पीड़ित ने कोतवाली के तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मारपीट के मामले में जांच करके विधिक कार्रवाई की जा रही है ।