
CRS NEWS रायबरेली: आगामी त्योहारों होली, रमजान और ईद के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बचत भवन रायबरेली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की, जबकि इसका आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी, धर्मगुरु और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड बाधित न की जाए, नशे की हालत में वाहन न चलाए जाएं और कार्यक्रमों में वालंटियर्स (स्वयंसेवक) तैनात किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से त्योहारों को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ या अव्यवस्था को रोका जा सके।
बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और समाज में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता जताई।

CORRESPONDENT