
CRS गदागंज रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गदागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मुखबिर खास की सूचना पर यह कार्रवाई की गई घटना 19 दिसंबर 2024 की है जब आरोपियों ने थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक किशोरी का अपहरण किया था परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और किशोरी की तलाश शुरू की किशोरी के मिलने के बाद उसने परिजनों को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया इस पर पुलिस ने मुकदमा में दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ दी और फरार चल रहे संदीप पुत्र बुदीलाल व शिवम् पुत्र टेलर उर्फ धुन्नी लाल निवासी पूरे पवारन मजरे धूता की तलाश जारी रखी और मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 24/2/2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही इस संबंध में थाना प्रभारी बालेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए थे अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा।
रिपोर्ट BY- मोहम्मद जावेद

UP HEAD
Contact- 7267044576