
CRS NEWS रायबरेली आगामी त्यौहार रमजान और होली के पर्व को देखते हुए गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धाई व धमधमा गांव में डलमऊ उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम की मौजूदगी में गांव का भ्रमण कर पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक के दौरान ग्राम प्रधान, और धर्म गुरु व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने लोगों का हाल, चाल जाना और साथ ही उपस्थित लोगों से जानकारी भी किया वही ग्राम प्रधानों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व को देखते हुए गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और कही भी किसी भी प्रकार की कोई गंदगी न होने पाए तत्काल साफ सफाई कराए यदि किसी व्यक्ति को गाँव में कोई समस्या हो,तो तत्काल अवगत कराएं। वहीं डलमऊ सीओ अरुण कुमार नोहर ने क़ानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि कही भी लॉ इन ऑर्डर की समस्या में कमी हो तो मुझे अवगत कराये, या फिर कहीं कोई अराजकतत्वों के बारे में कोई जानकारी हो तो गोपनीय तरीके से भी लिखकर दें सकते हैं। इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष बालेन्दु गौतम ने शांति सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त संदेश / निर्देश दिया कि होली और रमजान का पवित्र महीना है, इस दौरान कोई आरजक्ता ना करें, अगर किसी वक्त के द्वारा अराजकता फैलाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उसको जेल भेजा जाएगा सभी लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए। अगर किसी को कोई समस्या आती है तो तत्काल मुझे अवगत कराए इस मौके पर जलालपुर धाई ग्राम प्रधान, ऋषि प्रसाद, पूर्व प्रधान बाबूलाल, अकबर फारूकी, प्रेम श्रीवास्तव धमधमा ग्राम प्रधान मोबीन अंसारी, रामराज सैनी, अशोक, धून प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Chief Editor
Managing Director