एनटीपीसी प्रबंधन समिति के द्वारा बगुलाही ड्रेन की सफाई कार्य शुरू
ऊँँचाहार रायबरेली
कभी ऊँँचाहार क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली बगुलाही ड्रेन ड्रेन की सफाई ना होने के कारण अभिशाप बनती जा रही जिससे किसानों के हजारों एकड़ जमीन जल मांगने रहती है लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए क्षेत्र के किसानों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन इत्यादि करने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन समिति व उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के प्रयासों से बगुलाही ड्रेन की आठ किलोमीटर लम्बी साफ सफाई शुरू कर दी गई है ड्रेन सफाई का शुभारंभ आज ऊंचाहार उप जिलाधिकारी राजेश कुमार व एनटीपीसी ए जे एम बंदना चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा की अगुवाई में भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया इस दौरान उमरन प्रधान छोटेलाल समाजसेवी जितेन्द्र प्रताप सिंह, रणजीत प्रताप सिंह प्रधान पति संजय कुमार , ज्ञान प्रकाश शुक्ला , छोटे लाल पांडे शिव शंकर सिंह, समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे । पूर्व प्रधान उग्रभान सिंह ने कहा हम किसानों की समस्या 8 किलोमीटर लंबी ड्रेन की सफाई से समस्या का निदान हो सकता है परंतु हम लोग एनटीपीसी प्रबंधन और उप जिला अधिकारी महोदय से मांग करेंगे कि कुछ दूरी लगभग चार किलमीटर रह जाती है जिसकी सफाई हो जाए तो समस्या के निदान हो सकता है जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि संबंधित गांव के प्रधान ड्रेन से होने वाली जल भराव की समस्याओं का स्टीमेट बनवा लें हम प्रयास करेंगे खंड विकास अधिकारी मनरेगा के तहत आगे की भी खुदाई की जा सके जिससे किसानों को की खुशी पुनः वापस लाई जा सके ।