
आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी पीड़िता ने फिर लगाई न्याय की गुहार
डलमऊ रामबरेली
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व धमकी देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता द्वारा नवागंतुक थाना प्रभारी डलमऊ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है बुधवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी मजरे आदिलाबाद निवासी रोहित पुत्र रमेश व रमेश पुत्र पूर्वीदीन अनीता पत्नी रमेश व उमा पुत्री रमेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कोतवाली डलमऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें न्यायालय द्वारा वीरता के बयान भी दर्ज किए गए थे तथा मामले की पुलिस द्वारा विवेचना भी की जा चुकी है उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि थाने में हमारी काठ गांठ हो गयी है विवेचना के दौरान पैसों के दम पर हम लोग अपना नाम मुकदमा से कटवा लेंगे आरोपी बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुम्हें वक्त तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे प्रीत काफी डरी हुई है उसने घटना की सूचना कोतवाली डर्बो में दी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है पीड़िता ने उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT