
न चालान का डर,न सवारी की चिंता,बैगर नंबर के दौड़ा रहे ई- रिक्शा
डलमऊ रायबरेली-
न चालान का डर और न सवारी की चिंता कस्बे में बगैर नंबर प्लेट व नाबालिक दौड़ा रहे हैं ई- रिक्शा बन रही जाम की समस्या। अगर कोई भी सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर भाग जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। मुराई बाग चौराहे के सड़क के चारों तरफ खड़े ई रिक्शा के द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चौराहे पर कई दर्जनों से ज्यादा बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा खुलेआम चल रहे हैं। हालांकि ई रिक्शा की संख्या कोई सीमित नहीं है अब यह भी दिख रहा है की बड़ी संख्या में ई रिक्शा बगैर नंबर प्लेट के चलाए जा रहे हैं इन पर सवारियां बैठकर सफर कर रहे हैं अगर कोई भी घटनाएं इन ई रिक्शा से हो जाए तो यह भी नहीं पता चलेगा कि इनका चालक कौन है यह रिक्शा किसके नाम पर है न ही बगैर नंबर का ई- रिक्शा होने के कारण इनका चलने वाले पर कार्यवाही की जा सकेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए बताया था एक अप्रैल मंगलवार से ई रिक्शा से लगने वाले जाम व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान की शुरुआत करेगा अभियान के दौरान नाबालिक या बिना लाइसेंस के कोई ई रिक्शा चलाते मिला तो चीज कर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन मुराई बाग में जिम्मेदार अधिकारी लोग योगी आदित्यनाथ ने आदेशों पर पानी फेर रहे है।
वहीं मुराई बाग चौराहे से लेकर आसपास के इलाकों में बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इससे न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह चिंताजनक स्थिति है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिना नंबर प्लेट के व नाबालिक लड़कों के द्वारा भी वाहन चलाना कानूनी अपराध है, फिर भी अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस लापरवाही से क्षेत्र में अवैध परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है । डलमऊ कस्बे में लगभग सभी प्रमुख मार्ग इस समय भीषण जाम की चपेट में रहते हैं इसका मुख्य कारण अनियंत्रित ई रिक्शा संचालन है आलम यह है की नाबालिक भी ई रिक्शा दौड़ा रहे और नियमों की जानकारी के अभाव में जाम का कारण बन रहे हैं यही नहीं बिना लाइसेंस के भी फर्राटा भरने वाले की भरमार है अब ऐसे चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा। देखना यह होगा कि इन ई रिक्शा पर किस प्रकार की कार्यवाही होगी। कार्यवाही के बाद इन ई रिक्शों के संचालन पर रोक लगेगी या फिर चालक इनका संचालन करते रहेंगे।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी डलमऊ ने बताया कि थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जाएगी।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT