
गुवाहाटी शिलांग में बलिदान हुए अंकेश ।
सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आते ही अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग ।
लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई ।
गदागंज रायबरेली ।
शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम वहीं दो दिन से गांव में नहीं जले चूल्हे मनिहर गर्वी गांव निवासी सेवा निवृत्त फ़ौजी राम प्रकाश तिवारी के सबसे छोटे बेटे अंकेश तिवारी शिलांग गुवाहाटी के पास रविवार को शहीद हो गए इसके सूचना परिजनों को दी गई सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बुधवार सुबह लगभग 11.30 बजे मूल निवास पहुंचा दो दिन से सैनिक अंकेश के शहीद की सूचना पर स्थानीय बाजार ककोरन की दुकानें बार्डर पर शहीद हुए अंकेश के सम्मान में बन्द रही गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी गांव निवासी राजन तिवारी ने बताया उनके भतीजे अंकेश की बलिदान होने की सूचना रविवार को मिली है पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर है
अंकेश की सेना ने 2019 में सैनिक के पद पर भर्ती हुई है बड़े भाई पूर्व फौजी राम प्रकाश तेलीबाग लखनऊ वृन्दावन कालोनी सेक्टर 6 में रहते हैं
अंकेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे बडे भाई अखिलेश तिवारी, अभिषेक तिवारी अंकेश के शव को लेने गये हैं अंकेश का अभी विवाह नहीं हुआ था अंकेश का किस घटना में बलिदान हुआ था इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT