साथियों ने पहले पिलाई शराब फिर रेत दिया गला
ऊंचाहार, रायबरेली
युवक को उसके घर से बुलाकर साथियों ने चाकू से उसका गला रेत दिया है । उसके बाद उसे मृत समझकर उसके साथी भाग गए । युवक कटा हुआ गला लेकर पांच सौ मीटर तक रेंग कर अपने घर पहुंचा । उसको गंभीर अवस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है ।
यह सनसनीखेज वारदात शनिवार की रात ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव में हुई है । घटना रात करीब 11 बजे की है । गांव के निवासी युवक लालबहादुर पुत्र जगदीश को रात में उसके दो दोस्त बुलाकर ले गए थे । गांव के बाहर सूनसान स्थान पर लेजाकर पहले सभी ने बैठकर शराब पी । उसके बाद लालबहादुर का गला चाकू से रेत दिया और उसे को मृत समझकर उसके साथी मौके से फरार हो गए । घटना के बाद कटा हुआ गला लेकर युवक रेंगता हुआ अपने घर पहुंचा और घर के बाहर सो रहे अपने भाइयों के ऊपर गिर गया । उसकी दशा देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया । आनन फानन में उसे पहले ऊंचाहार सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां से गंभीर दशा में उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। ऊंचाहार कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है । हमलावरों का पता लगाया जा रहा है ।
बाइक से आए थे हमलावर
युवक का गला रेतने वालों के बारे में युवक के परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं है । बताया जाता है कि बाइक से दो युवक आए थे और लालबहादुर को बुलाकर अपने साथ ले गए थे । उसके बाद युवक काफी देर तक वापस नहीं आया । फिर परिजन सो गए । देर रात युवक खून से सराबोर होकर रेंगते हुए घर आया था ।
घटनास्थल पर मिली शराब की बोतलें
जिस स्थान पर युवक का गला रेता गया है , उस स्थान से उसके घर की दूरी करीब पांच सौ मीटर है । सूनसान स्थान पर शराब की बोतलें और घायल युवक की चप्पलें पड़ी हुई है । वहीं पर काफी खून भी बिखरा है । मौके की स्थित देखकर अनुमान लगाया जाता है कि युवक की हमलावरों से भिडंत भी हुई है । हमलावरों के बारे में केवल घायल को ही जानकारी है , जो अचेत अवस्था में ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है । हमलावर कौन थे , उन्होंने युवक का गला क्यों रेता ? इस बारे में लालबहादुर की चेतना वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा ।