उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ऊँचाहार,रायबरेली त्रिवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन कार्यक्रम आज बाबूगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबूगंज में सम्पन्न हुआ।
*ब्लॉक इकाई ऊँचाहार के निर्वाचन में आज जिले से उपस्थित चुनाव चुनाव अधिकारी डॉक्टर ब्रज किशोर चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर संजय सिंह(जगतपुर) व आदित्य पांडेय(छतोह) की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ,ऊँचाहार चुनाव प्रक्रिया में अध्य्क्ष पद हेतु मात्र एक नामांकन दिनेश कुमार सिंह जी ने जिस कारण निर्वाचन अधिकारी व उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया,जैसा कि विदित है कि दिनेश कुमार सिंह पूर्व में भी ब्लॉक के लगातर अध्य्क्ष पद पर बने हुए,आज हुए चुनाव में भी उनकी शिक्षकों के प्रति कर्त्तव्य निष्ठा व सहयोग भावना को ध्यान में रखते हुए उनके सामने किसने ने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया और सर्व सम्मति से दिनेश कुमार सिंह को अपना पुनः अध्य्क्ष चुना है।*
*निर्विरोध निर्वाचन के बाद ब्लॉक के शिक्षक/शिक्षिकाओं/अनुदेशक/शिक्षामित्रों ने दिनेश कुमार को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।*
आज इस त्रिवार्षिक अधिवेशन/चुनाव कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्य्क्ष दिनेश बहादुर सिंह,उपाध्यक्ष मनीष पांडे जी,विनोद अवस्थी(ब्लॉक अध्य्क्ष महारगंज) के अतिरिक्त अन्य प्राथमिक संघ जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्राथमिक के इस अधिवेशन/चुनाव कार्यक्रम में जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह,अनुदेशक संघ ज़िला अध्य्क्ष विवेक सिंह,जूनियर ब्लॉक अध्य्क्ष मुकुंद सिंह,अनुदेशक ब्लॉक अध्य्क्ष अमित तिवारी,ऊँचाहार प्राथमिक उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता जी,महामंत्री राकेश जायसवाल के अतिरिक्त भारी संख्या में प्रधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षिका/अनुदेशक/शिक्षा मित्र मौजूद रहे जिसमे क्रमशः शैलेंद्र पांडेय,जितेंद्र सिंह,ओम प्रकाश ,अनुराग शुक्ला,फरीद अहमद,विमल,ज्ञान प्रकाश पांडेय, अतीश शाहू,मनीष सिंह,बुद्हेंद्र सिंह,सन्दीप सिंह,सूरज यादव,नीलम निश्रा,रीता द्विवेदी,शोभा शुक्ला,सौरभ,श्वेता शर्मा,सन्ध्या सिंह,विनीता मौर्य,प्रतिभा मिश्रा,पुष्पा गुप्ता,प्रतिमा,वर्षा मौर्य आदि भारी संख्या में मौजूद रहे है।
अंत मे नवनिर्वाचित अध्य्क्ष दिनेश कुमार सिंह पुनः निर्विरोध अध्य्क्ष चुनने के किये सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया,धन्यवाद दिया एवम शिक्षकों को भरोषा दिलाया कि ब्लॉक में कई कभी भी शिक्षक का अहित नही होने दिया है सदैव शिक्षक हित के कृत संकल्पित रहेंगे।