उपचुनाव में जनता ने सरकार के काम पर लगाई मुहर
ऊंचाहार (रायबरेली)। प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार सफलता पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया है। भाजपा नेताओं ने इस विजय को सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर बताया है ।
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने ऊंचाहार में उपचुनाव परिणाम आते ही अपने समर्थकों के साथ जमकर खुशियां बांटी ।उन्होंने समर्थकों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार की नीति और नियत दोनों स्वच्छ और सर्वोच्च है। इस बात को आम जनता समझती है ।इसीलिए जनमानस विपक्ष को लगातार नकार रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गुजरात हरियाणा समेत कई राज्यों में विधान सभा के चुनाव हैं । इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल व्यक्तित्व और बेहतर सरकार पर जनता मतदान करके सभी राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । इस मौके पर उनके साथ मनीष कौशल राजेंद्र प्रसाद यादव अनिल यादव अरविंद कुमार नरेंद्र अग्रहरी आदित्य, ऐश्वर्य, कमल चंद्र महेश विश्वकर्मा, फिरोज, विजयपाल, अमरेश पासी बाल्मीकि यादव रमेश कौशल राजू गुप्ता रामगुलाम इंद्रपाल सरोजआदि उपस्थित रहे ।