डलमऊ रायबरेली –
नगर पंचायत डलमऊ के नामित सभासद सुधीर जायसवाल ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव को 4 बिंदुओं से संबंधित सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है जिसमें प्रथम बिंदु नगर पंचायत डलमऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक श्रम संविदा एवं आउटसोर्सिंग का ठेका किस ठेकेदार को दिया गया उसका मोबाइल नंबर नाम और पता द्वितीय बिंदु वित्तीय वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक ठेकेदार द्वारा कितने श्रमिकों को नगर पंचायत डलमऊ में रखवाया गया उनका नाम पता मोबाइल नंबर पर भुगतान की राशि सहित श्रमिक की पूरी प्रमाणित सूची तृतीय बिंदु में नगर पंचायत द्वारा आउटसोर्सिंग में वित्तीय वर्ष 2018 से 2022 न्यू प्रतिवर्ष किस श्रमिक को कितना भुगतान किया गया और प्रत्येक श्रमिक के बैंक का विवरण तथा चौथ चतुर्थ बुंडू में वित्तीय वर्ष 2018 से लेकर 2022 मैं श्रमिकों के खाते में कितना पीएफ व ईएसआई जमा किया गया उक्त सभी बिंदुओं की जानकारी एवं सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने की मांग की है