अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान
जिले में 20 जुलाई तक चलाया जायेगा अन्त्योदय आयुष्मान पखवारा
रायबरेली, अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद में पांच से 20 जुलाई तक विशेष “अंत्योदय आयुष्मान पखवारा” चलाया जा रहा है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने दी | डॉ. सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारक को शत -प्रतिशत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है |
जनपद में कुल 1,01,599 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार हैं जिनमें 18,778 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं तथा 82,811 शेष हैं |
पखवारे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष्मान मित्रों द्वारा ग्राम स्तर पर सभी कोटेदारों के यहाँ निर्धारित दिवस पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है |आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान तथा कोटेदारों के सहयोग से लाभार्थियों को सूचना प्रदान कर शिविर में बुलाया जाएगा | इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा नजदीकी जन सेवा केंद्र(कॉमन सर्विस सेंटर) पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है | आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है |
कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 3,97,689 है, जिसमें 1,673751 लाभार्थी हैं | जिले में अभी तक 1,43,048 परिवारों के 3,32,847 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है |
आयुष्मान भारतयोजना के तहत जनपद में 20 सरकारी एवं 9 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | लाभार्थी अपनी पात्रता जानने व निःशुल्क इलाज के लिए हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं |
कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक अभिलेखों जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ राशन कार्ड/ प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा बुलावा पत्र जो भी उनके पास उपलब्ध हों लेकर शिविर में आयें और आयुष्मान कार्ड बनवाएं | पखवाड़े के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें निशुल्क कार्ड बनवाने का विशेष उल्लेख किया गया है ताकि अधिक संख्या में लोग कार्ड बनवाएं एवं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकें |
कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की कि सभी चिन्हित लाभार्थी अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ कोटेदार के यहाँ लगने वाले आयुष्मान शिविर में या नजदीकि सीएचसी एवं जनसेवा केंद्रों पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं |