कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों सफाईकर्मियों ने एडीओ को पंचायत ज्ञापन सौंपा
ऊँँचाहार-ब्लाक स्थित सहायक विकास अधिकारी कार्यालय में लंबे समय से कुछ सफाईकर्मी सम्बद्ध होकर कार्य कर रहे हैं और जिन ग्राम पंचायतों में उनकी तैनाती है वहां साफसफाई का कार्य पूर्णतया बाधित है, कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को हटाये जाने के सम्बंध में सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों सफाईकर्मियों ने एडीओ को पंचायत ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को ब्लाक परिसर में दर्जनों सफाईकर्मियों ने हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद ब्लाक अध्यक्ष जसवंत यादव की अगुवाई में सफाईकर्मियों ने एडीओ पंचायत कार्यालय से सम्बद्ध सफाईकर्मचारियों को तत्काल हटाये हेतु ज्ञापन दिया है।
अध्यक्ष जसवंत यादव ने बताया कि कार्यालय में करीबन दस वर्षों से कुछ सफाईकर्मचारी सम्बद्ध है ,जिसके चलते जिन ग्राम पंचायतों में उनकी तैनाती है वहां साफसफाई व्यवस्था बाधित रहती हैं, इसके अलावा भी कार्यालय में तैनात सफाईकर्मी मनमाने रैवये से संघ के अन्य सफाईकर्मियों से सौतेला व्यवहार करते है।
इस मौके पर अमृतलाल, मेवालाल, सुमन,फूलचंद, रामलखन, सुरेश कुमार,महेश, दिनेश, सुनील कुमार समेत कई सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यवाहक एडीओ पंचायत संजीव जायसवाल ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है, मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी।