डलमऊ रायबरेली-आगामी त्यौहार ईद उल अजहा के चलते डलमऊ कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।
बृहस्पतिवार को आगामी त्यौहार ईद उल अजहा के चलते उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि आप लोग खुले में कुर्बानी ना करें घर के अंदर बाउंड्री वॉल के अंदर आड़ में कुर्बानी करें ताकि किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे और कुर्बानी के बाद जितना वेस्टेज बचे उसे गड्ढा खोदकर गाड़ दे ताकि कोई भी जानवर उसे इधर उधर लेकर ना भागे और अपना त्यौहार शांतिपूर्वक करें कोई सौहार्द निकालने का कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी वही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कुर्बानी के 3 दिन होते हैं लेकिन आप लोगों से अनुरोध है कि वेस्टेज इधर उधर ना फेंके इससे बीमारी फैलती है दूसरों को परेशानी भी ना हो।
इस अवसर पर डलमऊ कोतवाल पंकज त्रिपाठी उप निरीक्षक संजय पांडे उप निरीक्षक अनुज कुमार उप निरीक्षक मोहित कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ लिपिक सोहराब सतीश जयसवाल एडवोकेट अकरम खान पंडित जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के प्रबंधक अंकिचन मिश्रा प्रधान कमलेश यादव कानहा प्रधान राम अभिलाष यादव भीटी प्रधान सुंदरलाल भोला तिवारी नगर पंचायत सभासद मुन्नू मिश्रा यूसुफ हाफिज मुजफ्फर हुसैन देवानंद गिरि महाराज प्रधान अखिलेश यादव मोइन अख्तर मो0 सईद आदि लोग उपस्थित रहे।