थाना समाधान दिवस में आई 14 शिकायतों में आठ का निस्तारण।
ऊंचाहार। शनिवार को तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आई 14 शिकायतों में से 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष 6 शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।समाधान दिवस में फूल की बाग मजरे सवैया हसन गांव निवासी अनारकली ने सार्वजनिक नाली को तोड़ने का आरोप तो कद्राबाद गांव निवासी रामप्रकाश ने पैतृक भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। वहीं पूरे महीपत गांव निवासी रामप्रताप ने गांव के कुछ दबंगों द्वारा आम रास्ते में निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध करने तथा गंग श्री गांव के जगन्नाथ ने अपनी पुश्तैनी भूम पर गांव के ही कुछ लोगों को जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पचखरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए तहसीलदार ने पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा है। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना संपूर्ण दिवस में आई 14 शिकायतों में 8 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है। से शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर कोतवाल शिव शंकर सिंह, राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी, लेखपाल विनोद मौर्य, हनुमंत प्रसाद, चंद्रभान सिंह, पुष्पेंद्र सोनकर, आलोक अवस्थी समेत बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।