एक उपकेंद्र पर डाल दिया गया आधे ऊंचाहार का भार
चरमराई विद्युत वितरण व्यवस्था , एसडीएम ने बिजली अधिकारी को चेतावनी
ऊंचाहार (रायबरेली)। विगत दो माह से ऊंचाहार क्षेत्र की आधी आबादी की बिजली का भार जमुनापुर उपकेंद्र पर डाल दिया गया है। जिससे विद्युत वितरण व्यवस्था चरमरा गई है । परेशान उपभोक्ताओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है तो एसडीएम ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए बिजली विभाग के जिम्मेदारों को चेतावनी दी है ।
करीब दो माह पहले तहसील मुज्ययालय स्थित उपकेंद्र का एक फीडर पैनल जल गया था । जिसके कारण इस फीडर से जिन गांवों को आपूर्ति की जाती थी , उन गांवों को जमुनापुर उपकेंद्र से जोड़ दिया गया । जिसका परिणाम यह हुआ कि जमुनापुर उपकेंद्र की पूरी विद्युत वितरण व्यवस्था ही धवस्त हो गई । भार बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण दो माह से क्षेत्र के अधिकांश भाग को बमुश्किल पांच से छह घंटे की ही आपूर्ति मिल पा रही है। इस आपूर्ति में वेग काफी कम रहता है , जिससे न तो ट्यूबवेल चल पा रही है और न घरों में पंखे चल पा रहे है । शुक्रवार को क्षेत्र के पचखरा गांव के किसान दिलीप कुमार , नीरज कुमार्व, वीरेंद्र कुमार , सुनीता देवी , प्रभु सिंह , पवन मिश्र , विवेक सुनी , जय सिंह आदि लोगों ने एसडीएम से मुलाकात करके समस्या से अवगत कराया है । ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में कई विद्युत पोल गिरने की कगार पर है , जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं। इस शिकायत पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने अधिशाषी अभियंता को चेताया है कि मामला कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ हैं, इसलिए तत्काल इसके निराकरण का प्रबंध किया जाए।