डलमऊ रायबरेली-
डलमऊ कस्बे के गंगा घाट पर आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर जनपद अमेठी थाना मोहनगंज क्षेत्र के पूरे नया असुरी निवासी शेर बहादुर 45 वर्ष पुत्र भारत गंगा नदी में स्नान करने के लिए मंगलवार को रात के समय कस्बे के सड़क घाट पर पहुंचा था, इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई जिसे अन्य श्रद्धालुओं ने आनन फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाने लगे लेकिन तब तक अधेड की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों द्वारा श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई है, कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की रात के समय अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है,।