लिटिल फ्लावर कान्वेंट के बच्चों ने किया धमाल!
12 वीं की परीक्षा में हरमन सिंह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाया पहला स्थान!
CRS पुवायाँ/शाहजहाँपुर-लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के हरमन सिंह ने 89% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही युवराज सिंह ने 88.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और अभिषेक त्रिवेदी 87.4 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे!
सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मिष्ठान खिलाकर और माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। प्रभारी प्रधानाचार्य कमल कुमार ने बताया कि बारहवीं का परीक्षा फल बहुत ही सराहनीय रहा है!
उन्होंने कहा कि,” शिक्षकों की कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों की लगन और कठिन परिश्रम रंग लाया।
जिससे विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है जिसके लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं!