मदरसो के बच्चो ने अमृत महोत्सव के मौके पर निकाली तिरंगा यात्रा!
75 वें स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर हर घर तिंरगा फैराने को लेकर सुन्दर झांकी निकाल प्रस्तुत की देशभक्ति व राष्ट्रवाद की मिसाल!
CRS शाहजहाँपुर-उपज़िलाधिकारी के अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के मदरसो के सभी छात्र-छात्राओ ने अपने प्रबन्धक व प्रधानाचार्य तथा शिक्षको और शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर सें कल देर शाम राष्ट्रगान की धुन के साथ हाथो में तिरंगा लेकर, तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया! तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर सें होते हुए, खिरनीबाग शहीद उद्यान तक हर्षाेल्लास के साथ निकाली गई!
इसके साथ ही खिरनीबाग सें लेकर, टाउन हाल स्थित शहीद उद्यान पार्क तक भारतीय झंडे पकड़े, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इंकलाब ज़िंदाबाद के नारो के साथ शहीद स्तंभ पर रैली का समापन किया गया! समापन समारोह में वक्फ विकास निगम के निदेशक व ज़िलाअल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसो के छात्र/छात्राओ के साथ-साथ रैली मे मौजूद संभ्रान्त व्यक्तियो सें आजादी के अमृत महोत्सव को सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाने का आहवान किया!