नगरपालिका में गुरुजनों को किया गया सम्मानित!
CRS मोहम्मदी खीरी-नगरपालिका के सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुजनों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! रविवार को नगर पालिका के सभागार में चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें नगर के वी पी सिंह एडवोकेट और डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता को उनके कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए समाजसेवियों ने उन्हें शाल उढाकर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए! गुरुजनों ने सभी का मार्गदर्शन किया!
इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी शिवम राठौर मो इलियास तनवीर खान अश्वनी राजपूत ,हरिश्चंद्र सिंह, विमल कुमार सिंह शादाब खा तोहिद मंसूरी सदाकत मंसूरी रियासत उर्फ छोटे मंसूरी मंसूरी असलम रजा अर्जुन राठौर अमित कुशवाहा फिरोज मंसूरी शमशाद खान शहनवाज सिद्दीकी जसवंत समेत प्रमुख लोग मौजूद रहे! पालिका अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का आभार जताया!