CRS Agency(लखीमपुर खीरी)| उत्तरप्रदेश के ज़िला लखीमपुर खीरी के प्रभारी ज़िला अस्पताल में अपने बच्चे की दवा लेने गये भारतीय जनता पार्टी नेता की अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी| जैसे ही भाजपा नेता की पिटाई की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए जहां उन्हें होमगार्ड मौके से मिल गया, फिर क्या था बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होमगार्ड को अस्पताल में दौड़ा-दौड़ कर जमकर पीटा|
जानकारी के अनुसार ओयल कस्बे के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने लखीमपुर खीरी के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शिकायती पत्र लिखा था| इसके बाद आज वह अपने बेटे की दवा लेने ज़िला अस्पताल गए हुए थे| खीरी थाना क्षेत्र के ओयल कस्बे में बने मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल यानी प्रभारी ज़िला अस्पताल में अपने बच्चे की दवा लेने गए नीरज मिश्रा अपने बेटे के साथ लाइन में खड़े हुए तो तभी वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि अस्पताल बंद हो गया|इसी बात पर नीरज मिश्रा और अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई| इसके बाद अस्पताल की सुरक्षा में लगे 3 सिपाही और एक होमगार्ड ने नीरज मिश्रा कि उनके बेटे के सामने ही जमकर पिटाई कर दी| जिसके चलते नीरज मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई है|
जैसे ही नीरज मिश्रा की पिटाई की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए. वे नीरज मिश्रा से बातचीत करने लगे. इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तभी पिटाई करने के आरोपी सिपाही और होमगार्ड दिखाई पड़ गए. फिर क्या था, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिपाहियों और होमगार्डों को दौड़ा लिया. इस पर होमगार्ड बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दौड़ा-दौड़ कर जमकर पीटा|
ज़िला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जिस वक्त मारपीट हो रही थी उसी वक्त मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर से लखनऊ जाने वाले हाईव पर जाम लगा दिया और आरोपी सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे| मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने लोगों को समझाने बुझाने कोशिश की| बीजेपी कार्यकर्ता आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे|