दो चोर चोरी के दो मोबाइल व दो नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार!
CRS शहजहांपुर/मीरानपुर कटरा
कटरा पुलिस ने दो चोरों को दो नाजायज चाकू व चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मय फोर्स क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ व जुर्म जरायम की रोकथाम के लिए भ्रमण शील थे कि समय करीब 1:30 पर इस्लाम नगर चौराहे पुलिया के पास दो अभियुक्त रिजवान पुत्र मलक शेर मंसूरी निफर्रकपुर थाना फरीदपुर व दानिश पुत्र शब्बीर मिस्त्री निवासी मोफर्रकपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली को चोरी के दो मोबाइल पर दो नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 3/०9/ 2022 की रात्रि में सुमित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला बाजार के घर में घुस कर दो मोबाइल और ₹10000 चोरी किए थे। रुपए खर्च हो गए मोबाइल फोन को बेचकर अच्छे रुपए मिल जाते। बेचने की जुगाड़ कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है!