सलोन रायबरेली
भाजपा विधायक अशोक कोरी की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम बटोही रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के साथ की गई बैठक
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी एवं कार्य योजना तय की गई।
जिसमें सेवा पकवाड़ा अभियान
के अंतर्गत !
17 सितंबर को रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण,प्रदर्शनी एवं पुस्तक स्टाल,
18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,
19 सितंबर को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण,
20 सितंबर को स्वच्छता अभियान,
21 सितंबर को अमृत सरोवरो पर श्रमदान,
22 सितंबर को जल संरक्षण जल ही जीवन,
23 सितंबर को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फार लोकल,
24 सितंबर को शुभकामनाएं एवं अभिनंदन पत्र,
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती जिसमें माल्यार्पण प्रतिमा पर, मन की बात,बूथ की बैठक एवं स्वच्छता अभियान,
26 एवं 27 सितंबर को प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर पाम्पलेट वितरण,
30 सितंबर को प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन,
2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर माल्यार्पण प्रतिमा पर,स्वच्छता अभियान, खादी खरीदी एवं किसान जवान व सम्मान ,
इस बैठक में सलोन विधायक अशोक कोरी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT