ईद मिलादउन्नवी के मौके पर जलसे में उलेमाओं ने बताया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा का आयोजन बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां के आवास पर जुलूस के समाप्ति पर किया गया जिसमें उलेमाओं ने पैगंबर इस्लाम के बताए हुए तरीकों पर अमल करने पर जोर दिया!
मौलाना जुबेर अहमद रजवी ने कहा पैगंबर इस्लाम के दुनिया में आने से लोगों को इंसाफ मिला मोहम्मद साहब से पहले बेटियों को लोग जिंदा दफन कर दिया करते थे जब पैगंबर इस्लाम दुनिया में तशरीफ लाए तो सबसे पहले बेटियों को इंसाफ दिलाया आज के बाद पैदाइश होने पर कोई भी बेटी जिंदा दफन नहीं की जाएगी उन्होंने कहा पैगंबर इस्लाम ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया लोग शिक्षित हो और और अच्छे बुरे को पहचाने जलसा से पूर्व शाय अब्दुल मतीन लखीमपुर ने नाते पाक पेश की उसके बाद सलाम पढ़कर फातिहा हुई जिसमें कारी इदरीश रामपुरी ने मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की इस मौके पर शहर इमाम हाजी मोहम्मद स्वाले शहर काजी मोहम्मद अकरम मुफ्ती याद अली हाफिज जाहिद हाफिज सोहेल मियां जमील खान एजाज खान सैयद मतलूब अली चंदा खान रईस कुरैशी मोहम्मद शरीफ कुरैशी आदि मौजूद थे अंत में आयोजक सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया!