सलोन रायबरेली
सारी दुनिया को इंसानियत का संदेश देने वाले अंतिम संदेश का आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का आज जन्म दिन हैl जिसे सारी इंसानियत के नबी और रसूल का पैगाम सारी इंसानियत के रूप में आज मनाया जाता है ।कुरानपाक इन्ही पर अवतरित हुआ जो सबके लिए मार्गदर्शक है।विश्व को मानवता ,बराबरी, एकता अखंडता, आपसी प्रेम ,भाईचारे और आपसी सौहार्द के वातावरण के सृजन का संदेश देने वाले गरीबों ,बेकसों, यतीमो ,बेसहारा की मदद करने वाले सारी इंसानियत के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के जन्मदिवस को कस्बा सलोन में मदहे सहाबा के रूप में मनाते हैं। कस्बा सलोन में मदरसा इस्लामिया इमदादिया जूनियर हाई स्कूल से जुलूस मदहे सहाबा निकलकर मोहल्ला चौधराना ,नया गंज, करीमगंज ,नई बाजार, मिल्कीयाना पूर्वी ,मिलकियाना पश्चिमी ,गोरही, मियां साहब का फाटक ,कच्ची मस्जिद होते हुए देर रात मदरसे पर समाप्त होता है। पूरे कस्बे में रोशनी की जाती है विशेष तौर पर तहसील चौराहे पर नौजवान मदहे सहाबा कमेटी की ओर से एक भव्य गेट बनाकर सजावट की जाती है । कस्बा और उसके अतराफ से आई हुई अंजुमने नबी ए पाक की शान में नात और सहाबा की शान में मनकबत केअशआर पढते हैं। आज दमें चार यार मिलके कहो बार-बार। मदहे सहाबा जिंदाबाद शान ए सहाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और सभी लोग मिलकर एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करते हैं। इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद अशफाक इरफान सिद्दीकी चौधरी अख्तर समीम राजू राइनी, मौलाना मोहम्मद सऊद खान इसरार हैदर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सऊद, आफताब गुलफाम अहमद, रईस अहमद, समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT