रिपोर्ट-योगेंद्र मौर्य
CRS/डलमऊ रायबरेली –
गदागंज पुलिस ने बीते 5 अप्रैल को बाइक लूट मामले का पर्दाफाश कर दिया क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने घटना का अनावरण करते हुए मामले की जानकारी दी गौरा बाजार निवासी प्रमोद कुमार बीते 5 अप्रैल को इस्माइल मऊ जा रहे थे तभी मवई पानी टंकी के आगे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने बाइक लूट ली थी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी थी विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल के बाद गदागंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी शनिवार को ऊंचाहार डलमऊ रोड पर श्री राम पेट्रोल पंप के निकट कजियाना के पास प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध असलहे लूटी गई बाइक व वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने मामले का राजफास करते हुए बताया की वारदात का प्रमुख सरगना इमरान उर्फ इसराइल उर्फ राजा पुत्र मजीद खान निवासी दीनगंज थाना डलमऊ के पास से अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस एवं वीरेंद्र पासी पुत्र कल्लू निवासी शोभवापुर पखरौली थाना डलमऊ के पास से 12 बोर जिंदा कारतूस एवं अमित कुमार उर्फ छोटू पुत्र शीतल निवासी गांव गौरा गढी थाना गदागंज के पास से लूटी गई बाइक बरामद हुई है पकड़े गए अभियुक्त गणों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी गदागंज अरविंद सिंह, उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव, उपनिरीक्षक अखिल तोमर ,कांस्टेबल शिवम कुमार ,प्रेमवीर सिंह, दिलीप कुमार शामिल रहे